Blog
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 13.08.2024 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की मदद से थाना क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क के गेट नं0-1 के पास से 02 गांजा तस्कर अभियुक्त 1.अनीस पुत्र जान मौहम्मद 2. रियाजुल पुत्र नजरु को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP37V2793 (सीजशुदा) बरामद किया गया है।









