Blog

साइबर क्राइम थाना नोएडा के द्वारा नैनीताल बैक से 16 करोड 95 लाख रुपये की धोखाधडी वाले गैग का एक अभियुक्त गिरफ्तार।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 08.08.24 को थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36, गौतमबुद्वनगर द्वारा मु0अ0सं0 0070/2024 धारा 420/468/120बी/201 भाद0वि0 व 66/66सी आई0टी0 एक्ट के अभियोग में एक अभियुक्त हर्ष बंसल पुत्र प्रदीप बंसल को लाल कुआ रोड सर्विस रोड जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादी के द्वारा दिनांक 10-07-2024 को मु0अ0सं0 70/2024 धारा 420 भादवि व 66सी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया जिसमें उनके द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि किसी अज्ञात द्वारा सेक्टर 62 स्थित रीजनल कार्यालय के सर्वर को हैक करके नैनीताल बैक के पूल एकाउन्टस से 16 करोड 95 लाख रुपये विभिन्न बैक खातों में स्थानान्तरित की गयी है। विवेचना के दौरान तकनीकी व दस्तावेजी साक्ष्यो के आधार पर धारा 468/120बी/201 भादवि व 66 आईटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी एवं उपरोक्त अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया।

*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्त हर्ष उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि सुभम बंसल उसका बडा भाई है और वह सीए है जिसका कार्यालय बी सुभम एण्ड एसोशिएट के नाम से लोहा मण्डी गाजियावाद में है। संजय कुमार जो कि मेरा दोस्त है। हम लोगों को रुपयों की जरूरत थी तो मैने तथा मेरे भाई सुभम बंसल ने अपने अन्य साथियो के साथ यह प्लान बनाया कि कुछ फर्जी फर्म खोलकर उनके नाम से करंट एकाउंट खुलवाकर नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कराकर उनमें पैसा ट्रान्सफर कराना है, जिनको अन्य खातो में ट्रान्सफर कराकर हम प्राप्त कर लेगें तथा इसमें सभी शामिल लोगो को उनका हिस्सा प्राप्त होगा तथा मेरे भाई सुभम बंसल जो सीए के काम करते है और इन कामो में बहुत निपुण है, पर विश्वास करके हमने ये काम किया है , मेरे भाई सुभम बंसल ने Satyaraj Contractors के खाता सं0 -80001112298 में दिनांक 19.06.24 रूपये 99,80,500 /- ट्रान्सफर करवाये थे जिनको अन्य खातो में ट्रान्सफर कराकर मुझे कमीशन के रूप में रूपये करीब 6 लाख रूपये प्राप्त हुए थे जो मैने अपने कर्जे को खत्म करने के लिए खर्च कर लिये है। कार्यवाही के दौरान अभियुक्त सुभम बसंल के कार्यालय बी सुभम एंड एशोशिएट लोहा मंडी गाजियाबाद को सील किया गया है। इस प्रकरण में विभिन्न खातों में लगभग 02 करोड 8 हजार रुपये फ्रीज कराये गये है। अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

 

Related Articles

Back to top button