थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा मैरिज होम से आभूषण व पैसे चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के आभूषण व 12,110 रुपये नगद बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 16.07.2024 को वादी निवासी जीडी कॉलोनी, मयूर विहार, फेस-3 की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत मैरिज होम से उनके बेटे की शादी में अज्ञात चोर द्वारा वादी की बहन के बैग को मय आभूषण व पैसे के चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना सेक्टर-113 पर मु0अ0सं0- 294/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन कर आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे चैक किए जाने के क्रम में दिनांक 16.07.2024 को थाना क्षेत्र के मुखिया मार्केट से पहले कच्चे रास्ते पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र नीरज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 01 जोडी झुमके, 01 जोडी कान के टॉप्स, 01 जोडी कान के झुमके, 02 गले के मंगलसूत्र व 12,110 रुपये बरामद हुए है।