थाना दादरी पुलिस द्वारा 02 शातिर मोटरसाईकिल चोरो को मय 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साइकिल नं0 UP 16 Y 6251 (चोरी की) के साथ किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 23.04.2023 को वादी श्री संजय त्यागी पुत्र श्री महावीर त्यागी पुत्र पूर्ण सिंह निवासी खोदना कला थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साईकिल नं0 UP 16 Y 6251 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 198/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 23.04.2023 को वादी श्री संजय त्यागी पुत्र श्री महावीर त्यागी पुत्र पूर्ण सिंह निवासी खोदना कला थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साईकिल नं0 UP 16 Y 6251 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 198/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था । थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 26.10.2023 को 02 शातिर चोरो 01.जीशान पुत्र शरीफ निवासी ग्राम सायाकाल अलीगढ हाल पता नई बस्ती के गेट के सामने पंडित का किराये का मकान थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 02. शिव सागर पुत्र रामाधार निवासी रमनगारिया मजरा वघेला थाना पाली जिला हरदोई हाल पता नई बस्ती के गेट के सामने पडिंत का किराये का मकान थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को चोरी की गयी मोटर साइकिल नं0 UP 16 Y 6251 तथा 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ बील कट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभि0गण के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*अपराध करने का तरीका*
अभि0 गण मोटर साईकिल चोरी करते है तथा उस से प्राप्त रुपयो से मौज मस्ती करते है ।
*बरामदगी का विवरण*
01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर,
मोटर साइकिल नं0 UP 16 Y 6251 (चोरी की),
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
01. जीशान पुत्र शरीफ निवासी ग्राम सायाकाल अलीगढ हाल पता नई बस्ती के गेट के सामने पंडित का किराये का मकान थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
02. शिव सागर पुत्र रामाधार निवासी रमनगारिया मजरा वघेला थाना पाली जिला हरदोई हाल पता नई बस्ती के गेट के सामने पडिंत का किराये का मकान थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।