थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा ऑडी कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वृद्ध व्यक्ति को टक्कर मारने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से ऑडी कार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
दिनांक 26.05.2024 को 02 अभियुक्तो द्वारा ऑडी कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वृद्ध व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल व मृत्यु होने की घटना के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 24 पर मु0अ0सं0 232/2024 धारा 279/304ए भादवि पंजीकृत हुआ व घटना कारित करने वाले ऑडी कार के चालक व सहअभियुक्त मौके से फरार हो गये। दिनांक 28.05.2024 को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से दुर्घटना कारित करने वाली ऑडी कार को बरामद करते हुये ऑडी कार चालक अभियुक्त लव कुमार उर्फ मामू पुत्र सचिदानन्द सिंह व सहअभियुक्त प्रिंस कुमार पुत्र रमाकान्त को मेट्रो स्टेशन गेट नं0 1 सैक्टर 52 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अपराध करने का तरीकाः- कार ऑडी के चालक /अभियुक्त लव कुमार उर्फ मामू ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 26.05.2024 को अपने दोस्त प्रिंस कुमार के साथ दिल्ली से नोएडा आया था तथा मै गाडी चला रहा था व मेरा दोस्त मेरे बराबर मे बैठा था। कार में तेज आवाज में गाने बजा रखे थे और मेरा दोस्त प्रिंस उपरोक्त मुझे गाडी को तेज गति से चलाने के लिए उकसा रहा था जैसे ही हम कंचनजंगा मार्किट पहुँचे तो गाडी गति बहुत तेज होने के कारण गाडी के सामने एक वृद्ध व्यक्ति आ गया। मुझसे गाडी कन्ट्रोल नही हो पायी और उस व्यक्ति को इतनी तेजी से टक्कर लगी की वो गाडी के सामने उछलकर कार के शीशे पर गिरकर नीचे गिर गया। हम वहाँ से भागकर पुलिस से बचने के लिए वापस दिल्ली चले गये।









