Blog
दादरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नई बस्ती बैरंगपुर के एक छात्र पर स्कूल से घर आते
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

समय एक परिवार के लोगों ने पत्थरबाजी कर घायल कर दिया मामले की तहरीर कोतवाली दादरी में दे दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है प्रभारी निरीक्षक सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया है कि नई बस्ती बैरिंगपुर का रहने वाला प्रमोद कुमार पुत्र धर्मपाल अपने स्कूल से घर वापस आ रहा था
इस दौरान हरिशंकर विमलेश एवं कंचन ने पत्थरबाजी करके घायल कर दिया जिससे युवक को गंभीर चोट आई हैं मामले की तहरीर कोतवाली में दे दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है