थाना ईकोटेक तृतीय पुलिस व क्राइम डिटेक्शन टीम सेन्ट्रल नोएडा जोन के संयुक्त प्रयास से अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुये 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र तथा अवैध शस्त्रों के अर्ध निर्मित कलपुर्जे एवं कल पुर्जे तैयार करने का रॉ मटेरियल और यन्त्र आदि बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना ईकोटेक 3 पुलिस व क्राइम डिटेक्शन टीम सेन्ट्रल नोएडा जोन के संयुक्त प्रयास से दिनांक 07.04.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के क्रम में खेडा चौगानपुर गोल चक्कर पर बैरियर लगाकर संघन चैकिंग अवैध शराब, मादक पदार्थ,अवैध शस्त्र एवं अवैध नारकोटिक्स की बरामदगी के क्रम में चैकिंग के दौरान चौगानपुर गोलचक्कर के पास से बिना नम्बर प्लेट की ब्रेजा कार से 04 अभियुक्त

1. शाहफहद पुत्र नसीम अहमद 2. बादल पुत्र रवि 3. शिवमपाल पुत्र नेपाल सिंह 4. सादिक पुत्र नासिर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अभियुक्त शाहफहद से 01 पिस्टल 30 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व अन्य तीन अभियुक्तों से अलग अलग 03 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये है तथा बरामद ब्रेजा कार की डिग्गी से 05 देसी तमंचे 315 एवं देशी तमंचे/पिस्टल निर्माण के पुर्जे एवं औजार रखे हुए बरामद हुए ।









