थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा, एम0बी0बी0एस0 कालेज में दाखिला कराने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाला 20,000 रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 17.03.2024 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुयेे गोल चक्कर के पास सेक्टर-62, नोएडा से एम0बी0बी0एस0 कालेज में दाखिला कराने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाला 20,000 रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त अंकित उर्फ गोरा उर्फ भानू प्रताप सिंह गंगवार पुत्र लाल राम गिरफ्तार किया गया है।
*विवरण:-*
अभियुक्त अंकित उर्फ गोरा उर्फ भानू प्रताप सिंह गंगवार उपरोक्त ने बताया कि एमबीबीएस मे दाखिले के नाम पर धोखाधडी व फर्जी दस्तावेज बनाकर उनको जनता को दिखाकर लाखो रुपये एडमिशन के नाम पर हडप लेते थे जैसे ही एडमिशन की तारीख निकट आती थी तो हम लोग ऑफिस बन्द करके भाग जाते है। अभियुक्त अंकित उर्फ गोरा उर्फ भानू प्रताप सिंह गंगवार उपरोक्त काफी दिनो से लगातार फरार चल रहा था, जिस पर 20,000 रूपये का इनाम घोषित था। पूर्व में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है।









