Blog

थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा, फर्जी रूप से जीएसटी फर्म घोटाले में वांछित “25000 रूपये का इनामिया” अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 26.02.2023 को थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा, फर्जी रूप से जीएसटी फर्म घोटाले में संलिप्त पिछले कई माह से फरार चल रहा “25000 का इनामिया” अभियुक्त विकास डबास पुत्र रविन्द्र डबास को मुबारकपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त विकास डबास के गिरोह के अन्य साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त विकास डबास उपरोक्त के विरूद्ध थाना सेक्टर 20, नोएडा पर मु0अ0सं0 0203/2023 व मु0अ0सं0 248/2023 व मु0अ0सं0 255/2023 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त विकास डबास उपरोक्त पर पुलिस उपायुक्त महोदय जोन नोएडा द्वारा 25000 का ईनाम घोषित किया गया था।

*अपराध करने का तरीका व प्रमुख तथ्यः-*
1. अभियुक्त द्वारा पिछले पांच वर्षों से फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार कराकर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड कर ( आईटीसी इंटपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का अपराध कारित किया जा रहा था, जिसमें पूर्व में इनके गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
2. यह अभियुक्त अपने गिरोह के साथ मिलकर फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त करने का अपराध किया करते हैं, जिसमें फर्जी दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेन्ट, इलेक्ट्रीसिटी बिल आदि का उपयोग कर फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार करते थे तथा स्वंय द्वारा ही फर्जी जीएसटी फर्म को खरीद कर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड का चूना लगाते थे।

 

Related Articles

Back to top button