Blog
थाना दनकौर पुलिस द्वारा, वांछित 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

दिनांक 04.04.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा, बच्ची को अपने संरक्षण में रखकर उसके साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने वाले अभियुक्त ओमकार भाटी पुत्र हरपाल सिंह वर्तमान पता रामू का मकान बुद्धबिहार कालोनी बु0शहर मूल निवासी तुलसीनगर थाना दनकौर गौ0बु0नगर व अभियुक्ता लक्ष्मी पत्नी ओमकार भाटी निवासी उपरोक्त को सिकन्द्राबाद रोड पर बस स्टेन्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है।