Blog
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा, तीन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की कुल 13 बैटरियाँ बरामद जिनकी कीमत कुल 1,50,000/- रुपये।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 20.02.2024 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा, अभियुक्तों 1. कन्हैया पुत्र सतपाल 2.सनी पुत्र सुभाष 3. गुलाब पुत्र कयूब को ग्राम मलकपुर से सीआईएसएफ कैम्प की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों की निशादेही पर परफैक्टपैक लिमिटेड से चोरी की गयी 13 बैटरियाँ (कीमत 1,50,000/-रुपये) बरामद की गयी है।
दिनांक 19.02.2024 को रात्रि करीब 2 बजे परफैक्टपैक लिमिटेड इकोटेक-2 में अज्ञात चोरो द्वारा कम्पनी के अन्दर से करीब 14 बैट्री चोरी कर ली गई थी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 98/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया गया था।









