थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन चोरी करने वाले 05 अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोरो को बाद पुलिस मुठभेड मय चोरी की 03 चार पहिया वाहन( एक ब्रेजा व दो स्विफ्ट कार) व अवैध असलाह व कारतूस व चार पहिया वाहन चुराने की डिवाईस स्केनर , वाईफाई डिवाईस , चुम्बकीय यन्त्र व अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 03.02.2024 को थाना फेस 3 टीम द्वारा वाहन चैकिंग/गस्त के दौरान लोकल इन्टेलिजेंस व बीट पुलिसिंग के माध्यम से गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए स्विफ्ट कार रजि0नं0 डीएल 14 सीई 0455 सवार संदिग्ध व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया तथा उनके नही रुकने पर पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया तो बदमाशो ने पर्थला ब्रिज से गढी गोल चक्कर की ओर जाने वाली रॉग साइड सर्विस रोड पर अपने को घिरता देख अथोरिटी डम्पिंग ग्राउण्ड के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे।पुलिस टीम द्वारा अपनी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त आशीष पुत्र जोर सिंह नि0 कामेत थाना बढपुरा जिला इटावा व अभियुक्त फिरोज अहमद पुत्र नियाज अली नि0 ग्राम सुजिया थाना गौर जिला बस्ती के पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्तगणो के कब्जे से 01-01 अवैध तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कार0 व 01-01 खोखा कारतूस 315 बोर व अभि0 स्विफ्ट कार चालक अमित उर्फ भुपेन्द्र पुत्र राज बहादुर सिंह नि0 कामेत थाना बढपुरा जिला इटावा के कब्जे से एक नाजायज चाकू व एक स्विफ्ट कार, स्विफ्ट कार के अन्दर से 8 फर्जी नम्बर प्लेट भिन्न भिन्न नम्बर की , एक डिवाईस स्केनर X100PADE-00485 मय वायर के, एक चुम्बक युक्त यन्त्र, 26 चाबियाँ कार की भिन्न भिन्न कम्पनियो की, एक फास्टटेग, एवं एक वाईफाई डिवाईस एयरटेल कम्पनी, एक हथोडा, दो सूजा, एक प्लास बरामद हुये । अभियुक्त अमित उर्फ भुपेन्द्र उपरोक्त की निशानदेही पर अभियुक्तगण 1. दिनेश उर्फ मुलायम उर्फ राजा पुत्र श्रीपति सिंह नि0 ग्राम पीपर खेडा थाना सराय छोला जिला मौरेना मध्यप्रदेश 2.फन्नू अली उर्फ अजमेर अली पुत्र मुस्ताख अली नि0 कुरसैना जसवन्त नगर इटावा को मय चोरी की एक अदद कार स्विफ्ट ( दिनेश उर्फ मुलायम उर्फ राजा) व एक अदद कार ब्रेजा व 06 फर्जी नम्बर प्लेट भिन्न भिन्न नम्बर की व दो वाईफाई डिवाईस व दो अदद नाजायज चाकू के साथ बाद काम्बिंग के गिरफ्तार किया गया ।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय वाहन चोर है। अभियुक्तगण द्वारा डिवाईस स्केनर एवं चुम्बकीय यन्त्र व अन्य उपकरण का प्रयोग कर चार पहिया वाहनो को चोरी करते है तथा अपनी लोकेशन छिपाने के लिए डोंगल वाईफाई डिवाईस का प्रयोग कर आपस में बात करते है। जिनके विरुद्ध भिन्न भिन्न राज्यो एवं जनपदो के थानो में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज है।









