Blog

थाना जारचा पुलिस द्वारा गुमशुदा 03 नाबालिग बच्चों को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 13/07/2024 को आवेदक निवासी ग्राम बिसाहड़ा द्वारा थाना जारचा पर सूचना दी गई कि उसका पुत्र उम्र करीब 5 वर्ष एवं उसके गांव के ही निवासी व्यक्ति के दो लड़के उम्र करीब 13 वर्ष व उम्र करीब 6 वर्ष कल दिनांक 12/07/2024 की शाम से बिना बताए कहीं चले गए हैं जो काफी तलाश करने के बाद भी नही मिल रहे है। उपरोक्त सूचना पर थाना जारचा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम बिसाहडा से कैमरे चेक करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी एवं तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से ग्राम नरौली, ग्राम बडपुरा, विशाल दुर्गा मंदिर से होते हुए दादरी बस स्टैंड, दादरी रेलवे स्टेशन पर बच्चों की तलाश की गयी। थाना जारचा पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए गुमशुदा तीनों बच्चों को सकुशल तहसील दादरी के गेट के पास से तलाश कर लिया गया एवं उनके परिजनों को बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया। अपने खाये बच्चों को सकुशल पाकर बच्चों के परिजनों द्वारा थाना जारचा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी।

 

Related Articles

Back to top button