*घटना का विवरणः*
दिनांक 13/01/2024 को दो अज्ञात लड़कों द्वारा ग्राम घरबरा में वादी के मकान पर फायरिंग की गयी थी जिसके संबंध मे थाना इकोटेक प्रथम पर अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनाक 19/01/2024 को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 06/2024 धारा 336/307 भादवि मे वांछित अभियुक्त लहर कुमार उर्फ लोकेश पुत्र अशोक को थाना क्षेत्र के घरबरा कट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल .32 बोर मय 03 जिंदा कारतूस .32 बोर व एक कार वेन्यू नं0 रजि नं0 डीएल 12 सीएस 0567 बरामद की गयी है। अभियुक्त के अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
*घटना का विवरणः*
वादी का पुत्र एक चर्चित यू ट्यूबर है, अभियुक्तों द्वारा वादी के पुत्र को अपनी असलाह के साथ आपत्तिजनक वीड़ियो अपनी इंस्टाग्राम आईडी से टैग करने को कहा था जिसपर मना करने पर अभियुक्तों द्वारा वादी के घर पर फायरिंग की गई थी।