Blog
थाना बादलपुर पुलिस व गौतस्कर बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड के सम्बन्ध में
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 01.12.2023 को थाना बादलपुर पुलिस व गौतस्कर बदमाशों के बीच अम्बुजा सीमेंट फेक्ट्री के पास हुयी मुठभेड में मो0सा0 सवार एक गौ तस्कर अभियुक्त जमील उर्फ जालिम पुत्र सलीम नि0 गोंदी सलाई थाना हापुड देहात जिला हापुड उम्र करीब 44 वर्ष जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल व गिरफ्तार, घायल बदमाश का साथी अफजाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है।

जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर,, 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, रस्सा, बोरा, तथा 02 छुरी आदि बरामद। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।









