थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा, 02 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 अवैध चाकू, लूटे हुये 03 मोबाइल फोन तथा लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की मो0सा0 बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 01.11.2023 को थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा, 02 लुटेरे अभियुक्तों 1. अवनीश पुत्र धर्मेन्द्र 2. अरूण पुत्र ताराचंद 3. अभिषेक पुत्र राकेश कुमार को सैक्टर-101 तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध चाकू, लूटे हुये 03 मोबाइल फोन तथा लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की मो0सा0 बरामद।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1. अवनीश पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम दल्लूपुरवा थाना कोतवाली जिला हरदोई हाल पता टेकचन्द बैसोया का घर ग्राम बरोला थाना सै0 49 नोएडा
2. अरूण पुत्र ताराचंद नि0- बंजरिया थाना गिजरौल जिला पीलीभीत हाल पता पुनीत चौहान का मकान ग्राम बरोला थाना सै0 49 नोएडा
3. अभिषेक पुत्र राकेश कुमार नि0- ग्राम परमोरा जिला कासगंज हाल पता विजयपाल कश्यप का मकान ग्राम बरोला थाना सै0 49 नोएडा उम्र 19 वर्ष।