Blog

बड़ी ब्रेकिंग: अवादा फाउंडेशन ने दादरी के कोट गांव के श्री जवाहर हाई स्कूल को संवारने का उठाया बीड़ा—स्कूल नवीनीकरण के लिए MOU साइन!

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

नोएडा, 27 नवंबर — शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम! अवादा फाउंडेशन ने आज दादरी के कोट गांव स्थित श्री जवाहर हाई स्कूल के जीर्णोद्वार के लिए MOU पर हस्ताक्षर कर दिए। इस बड़े फैसले से स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों के लिए नया भविष्य और सुरक्षित, बेहतर व प्रेरणादायक वातावरण तैयार होने जा रहा है।

परियोजना के तहत होने वाले प्रमुख विकास कार्य:

स्कूल की 6 जर्जर कक्षाओं का पुनर्निर्माण
5 किलो वाट का सोलर पैनल
आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण

नया वाटर स्टेशन लगाया जाएगा

पूरे परिसर का रंगरोगन और सौंदर्यीकरण
MOU का आदान-प्रदान अवादा फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती ऋतू पटवारी और विद्यालय कमेटी के सदस्यों—प्रबंधक अतरपाल सिंह, प्रो. सुनील शर्मा, चौधरी फोटू सिंह—के बीच हुआ। मौके पर गाँव के प्रमुख लोग ओमप्रकाश नेता जी, श्यौराज सिंह, अजब सिंह प्रधान, सोनू प्रधान, कैलाश भड़ाना तथा अवादा फाउंडेशन के CSR मैनेजर महेश कुमार माथुर भी मौजूद रहे।

श्रीमती ऋतू पटवारी ने कहा—
“समाज की वास्तविक प्रगति उसकी आने वाली पीढ़ी की शिक्षा पर निर्भर करती है। यह केवल भवनों का नवीनीकरण नहीं, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास और सपनों में नई रोशनी भरने का प्रयास है।”

अवादा फाउंडेशन उत्तर प्रदेश में कई शिक्षा-संबंधी परियोजनाएँ चला रहा है

मथुरा के तीन विद्यालयों का जीर्णोद्वार

स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर शिक्षा और अन्य कार्यक्रम
प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गए वाराणसी के जयापुर गाँव में कोचिंग और कंप्यूटर सेंटर
यह कदम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा और प्रभावशाली बदलाव की शुरुआत माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button