थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा टप्पेबाजी कर महिलाओ से कीमती सामान की ठगी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 कान की टॉप्स पीली धातु , एक लॉकेट पीली धातु मय लाल सफेद मोती की माला के एवं 9780/- रुपये नकद बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः*
थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा दिनांक 06/10/2025 को एफ ब्लाक सैक्टर 22 बारात घर के पास से टप्पेबाजी कर महिलाओ से कीमती सामान की ठगी करने वाले तीन अभियुक्त 1. कमल हसन पुत्र शेरी खान 2. दिलशेर पुत्र अली हसन 3. वाजिद पुत्र असाम को गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*
1. कमल हसन पुत्र शेरी खान निवासी ग्राम सरमथला थाना सोहना जिला गुरुग्राम हरियाणा, उम्र करीब 36 वर्ष
2. दिलशेर पुत्र अली हसन निवासी चांदमारी झुग्गी झोपडी सैक्टर 11 प्रताप विहार थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, उम्र करीब 25 वर्ष
3. वाजिद पुत्र असाम निवासी भलस्वा डेयरी थाना बलस्वा जिला दिल्ली, उम्र करीब 26 वर्ष
*अभियुक्त कमल हसन का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 429/25 धारा 318(4) / 317(2) बीएनएस थाना सैक्टर 24 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 413/25 धारा 318(4) बीएनएस थाना सैक्टर 113 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर