
भूमाफिया, गैंगस्टर राखी गोयल की 4 करोड़ 14 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क।
समाज विरोधी क्रिया कलापों से अर्जित धन से सृजित की गई थी करोडों की संपत्ति।
भूमाफिया सुधीर गोयल की पत्नी हैं राखी, धोखाधड़ी के मामलों में कारागार निरुद्ध हैं दंपति।
डीएम सीपी सिंह के आदेश पर नगर क्षेत्र में 14(1) के तहत कुर्क की गई राखी की संपत्ति।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बाकायदा मुनादी कर कुर्क की राखी गोयल की संपत्ति।