Blog
दिनांक 03.10.2025 को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत प्रथम पक्ष 1-अर्जुन पुत्र मुरारी 2-अभिषेक पुत्र सुनील कुमार निवासीगण आम्रपाली गोल्फ होम्स
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर जोकि अपनी कार से आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में निकास गेट से अंदर प्रवेश कर रहे थे, तभी सोसाइटी के गार्ड 1-गौतम सिंह पुत्र दशरथ निवासी मंगलपुर, कानपुर देहात 2-सत्यम शुक्ला पुत्र राम मुरारी शुक्ला निवासी थाना कोतवाली, हरदोई के द्वारा उनको निकास गेट से अंदर जाने को लेकर रोका गया। इसी बात को लेकर दोनो पक्षो के मध्य मारपीट हो गयी थी। दोनो पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रथम पक्ष से अर्जुन व अभिषेक व द्वितीय पक्ष से गौतम सिंह व सत्यम शुक्ला को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।