गाँव अच्छैजा में प्राधिकरण की लापरवाही चरम पर – वेद नागर ने रुकवाया पानी की लाइन का कार्य, मुख्यमंत्री से होगी शिकायत
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

ग्राम अच्छैजा में लगभग दस वर्ष पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गाँव में शिविर लाइन व सीमेंटेड सड़कें (कंकरीट रोड) बनवाई गई थीं। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से निर्माण कार्य में भारी घोटाला हुआ, जिसके कारण आधे गाँव की सड़कों पर उसी दिन से पानी भरने लगा। आज तक ना तो शिविर लाइन चालू हुई, ना ही सड़कें ठीक की गईं
*अब प्राधिकरण द्वारा गाँव में पेयजल आपूर्ति हेतु पानी की पाइपलाइन डालने का काम शुरू कराया गया, जिसके चलते गाँव की पहले से जर्जर सड़कों को पूरी तरह तोड़ दिया गया। इस अव्यवस्थित और बिना योजना के हो रहे काम को देखते हुए वेद नागर मौके पर पहुंचे और कार्य को तुरंत रुकवाया।*
*वेद नागर ने स्पष्ट कहा:*
“*जब तक गाँव में पूर्व में बनाई गई शिविर लाइन चालू नहीं की जाती और टूटी हुई सड़कों की मरम्मत नहीं होती, तब तक पानी की नई पाइपलाइन नहीं डाली जाएगी।”*
*उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द ही गाँव की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो अच्छैजा गाँव के सभी निवासी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से सीधे लखनऊ में मिलकर शिकायत करेगी।
वेद नागर ने कहा हम सभी ग्रामीणों की माँग है कि
1. गाँव में पहले बनी शिविर लाइन को तत्काल चालू किया जाए।
2. टूट चुकी सड़कों का पुर्ननिर्माण जल्द से जल्द हो।
3. उसके बाद ही पानी की पाइपलाइन का काम दोबारा शुरू किया जाए।