Blog

दादरी लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

रामलीला मंचन में गुरुवार को लंका दहन के बाद विभीषण रावण को नीति के अनुसार श्री राम से वायर न करने की सलाह देता है मगर रावण विभीषण को लात मार कर लंका से निकाल देता है वहां से निषाकासीत होने के बाद विभीषण श्री राम की शरण में आ जाता है श्री राम उसे लंकेश कहकर संबोधित करते हैं

इसके बाद मेघनाथ और लक्ष्मण का द्वंद युद्ध होता है इस दौरान लक्ष्मण को शक्ति लगती है जिस कारण वह मूर्छित हो जाते हैं इसके बाद हनुमान जी चरण गिरी पर्वत पर जाकर संजीवनी बूटी लेकर आते हैं उसे हुसैन बेथ लक्ष्मण जी को पिलाता है इसके बाद लक्ष्मण जी उठकर खड़े हो जाते हैं इस मौकेपर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री कपिल गोयल उर्फ केशव विजय बंसल

अजय गर्ग राजीव गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ प्रमोद शर्मा प्रदीप मंगल सोनू शर्मा पियूष गर्ग चंद्रेश कंसल संजीव गर्ग भारतीय जनता पार्टी के शिखर गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में महिला वपुरुष मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button