Blog
आज दिनांक 3 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज प्रांगण में लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के द्वारा चल रही
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

रामलीला में रावण दहन के बाद श्रीराम लक्ष्मण जी व सीता माता सहित अयोध्या के लिए पुष्पक विमान से जाते हैं । श्री हनुमान जी श्री भरतलाल जी को प्रभु श्री राम के आने की सूचना देते हैं ।
श्री भरतलाल नंदीग्राम से अयोध्या जाकर सभी माता व नगरवासियों को सूचना देते हैं कि भैया श्री राम लक्ष्मण माता सीता वन से वापस आ रहे हैं । उसके बाद श्री राम जी का भव्य व दिव्य राजतिलक हुआ । इसके बाद बहुत सुंदर फूलों की होली का मंचन किया गया । सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया
और रामलीला का विश्राम किया गया । इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल, महामंत्री केशव गोयल, प्रचार मंत्री मनीष गोयल, मेला व्यवस्थापक अंकित अग्रवाल, मयंक गर्ग, राजीव गर्ग, वेदन शर्मा, चंद्रभान वशिष्ठ, भूपेंद्र मंगल, मोहित गर्ग आदि मौजूद रहे ।