Blog

थाना बिसरख पुलिस द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिगों व घरों के अन्दर से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 07 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के सामान व चोरी गये सामान की बिक्री के 32500 रूपये, एक मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना/कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण*
अभियुक्तगण द्वारा थाना बिसरख क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिगों के अन्दर से बिजली फीटिंग का सामान व तार के बन्डल, टोटियों को व खाली पड़े मकानों को निशाना बनाकर चोरी करते थे जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मुकदमा पंजीकृत किये गये । थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 04.12.2023 को पैरामाउन्ट गोल चक्कर के पास से 05 अभियुक्तों को 35 बन्डल बिजली के तार, टोटी, बिजली फिटिंग का अन्य सामान व 32500 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.मुस्तफा उर्फ मोमिन पुत्र पिंडल नि0 सदरपुर थाना बाबूधाम जनपद गाजियबादा उम्र 35 वर्ष।
2. मुजफ्फर पुत्र मुमताज नि0 ग्राम अजवा थाना जोखीघाट जिला अररिया बिहार हाल पता राहुल यादव की मार्केट झुग्गी ग्राम इटैडा थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 35 वर्ष।
3. सुमित यादव पुत्र भीकम सिंह नि0 पतौरा थाना उझानी जिला बंदायू हाल पता ग्राम पतवाडी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष।
4. खालिद पुत्र साजिद नि0 भैटा हाजीपुर थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद उम्र 26 वर्ष।
5. फुरकान पुत्र जुम्मन नि0 रजपुरा थाना रजपुरा जनपद सम्भल हाल पता ग्राम पुराना हैबतपुर थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्दनगर उम्र करीब 28 वर्ष।
6. आमिर पुत्र सलीम नि0 ग्राम करयाली थाना नरसेना जिला बुलन्दशहर हाल पता दीपक विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष।
7. रंजन कुमार पुत्र सीला सिंह नि0 नया टोला भट्टा थाना मकेल जिला छपरा बिहार हाल पता चोटपुर कालोनी थाना सै0 63 जनपद गौतमबुद्धनगर

 

Related Articles

Back to top button