थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 समरशिबल पम्प, 01 बडा लोहे का बोल्ट बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 28.08.2025 को वादी श्री आर0बी0 सिंह सहायक अभियन्ता उ0प्र0 राज्य सेतु निगम सेतु निर्माण इकाई ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर बावत अज्ञात चोर द्वारा अजायबपुर स्टोर स्थल पर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 451/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत कराया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 28.08.2025 को वादी श्री आर0बी0 सिंह सहायक अभियन्ता उ0प्र0 राज्य सेतु निगम सेतु निर्माण इकाई ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर बाबत अज्ञात चोर द्वारा अजायबपुर स्टोर स्थल पर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 451/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत कराया गया । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर विपिन रावल उर्फ गोलू पुत्र शैलेन्द्र निवासी ग्राम घोङी बछेङा उम्र करीब 19 वर्ष को चोरी किये हुए 02 समरशिबल पम्प, 01 बडा लोहे का बोल्ट के साथ अजायबपुर पुल के पास पानी की टंकी गोल चक्कर से जे वर्ल्ड गोल चक्कर की तरफ जाने वाले रास्ते की सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब ये सामान मैने अजायबपुर पुल के नीचे बने निगम सेतू के झाङियों में पङे कन्टेनर में 02 दिन पहले घुसकर चोरी करके पास की झाङियों में छुपा दिया था, जिसमे से कुछ सामान मैनें फेरी करने वालों को बेच दिया । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।









