Blog

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा, सोशल मीडिया पर लड़की बनकर दोस्ती व शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का विवरण-*

दिनांक 05.07.2025 को थाना सूरजपुर पर वादी द्वारा तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई गई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लड़की बनकर सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) के माध्यम से वादी के साथ भिन्न-भिन्न मोबाइल नम्बरों से संपर्क स्थापित करते हुए स्वयं को अविवाहित लड़की बताकर विवाह का प्रस्ताव दिया गया एवं वादी को विश्वास में लेकर विभिन्न बहानों (जैसे मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक संकट, शादी की तैयारी आदि) बहाने बनाकर वादी से कुल 4,50,000 रूपये की ठगी की गयी। इसके बाद अभियुक्तों द्वारा वादी से मिलकर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए नगद पैसे भी प्राप्त किये गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 378/2025 धारा 318(4)/308(5)/308(7)/352/351(3) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।

*कार्यवाही का विवरण-*

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमा में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित प्लेटफार्म से डाटा एकत्रित करते हुए तकनीकी साक्ष्यों व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से उपरोक्त मुकदमा से संबंधित 02 अभियुक्त 1. अमित उर्फ आरव, 2. मोहम्मद रिजवान को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल प्लसर रजि नं0 डीएल 8 एस.सी.आर. 1381 बरामद हुई है।

*अपराध करने का तरीका-*

अभियुक्तों के द्वारा काल्पनिक नाम मानसी, संजू व नंदनी की इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मुकदमा वादी की इंस्टाग्राम आईडी पर लड़की बनकर दोस्ती व शादी का झांसा दिया गया। उनके द्वारा कभी मानसी नाम से, तो कभी संजू नाम से व कभी नंदनी के नाम से ऑनलाईन पैसा मांगना शुरु कर दिया गया। जब वादी द्वारा शादी करने की जिद की गयी तो अभियुक्तों द्वारा कथित लड़कियो के भाई बनकर लड़कियो से गंदी बात करने को लेकर जेल भिजवाने की धमकी दी गई व गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपये नगद प्राप्त कर ले गये।

 

Related Articles

Back to top button