थाना बिसरख पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट में शामिल गिरोह के 07 अभियुक्तों, 02 अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार व 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। कब्जे/निशानदेही से लूटी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित लगभग 05 टन लोहा, घटना में प्रयुक्त 02 स्कॉर्पियो कार, 01 ट्रक, बिक्री के ₹70,000 नकद एवं अवैध शस्त्र बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 11.06.2025 को थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित जिसमें लोहे की एंगल व प्लेट कीमत 501372 रुपये व वजन 8810 किलोग्राम था, को लूटकर ले गये थे। जिसके संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।
*कार्यवाही का विवरण-*
आज दिनांक 19.06.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त 02 स्कॉर्पियो कार की पहचान करते हुए लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया। पुलिस टीम द्वारा लूट में संलिप्त गिरोह के अभियुक्तों (महिला/पुरुष) 1. तनु शर्मा पुत्री स्व0 मनोज कुमार उपाध्याय 2. सिमरन पत्नी अविनाश तोमर 3. सोम सिंह उर्फ सोनू पुत्र बलवीर सिंह 4. पंकज कुमार गुप्ता पुत्र चन्दन कुमार गुप्ता 5. मुकेश पुत्र श्यामसुन्दर 6. हैप्पी पुत्र स्व0 महेन्द्र सिंह 7. लक्की पुत्र मूल चन्द तोमर 8. अरूण पुत्र बाबू 9. अंशू पुत्र पुष्पेन्द्र को रोजा जलालपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 02 बाल अपराचियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे/ निशानदेही से लूटी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित सेफ एंड सैक्शन (लोहे के चैनल)- लगभग 02 टन, फ्लैट्स (लोहे की पत्ती)- लगभग 03 टन, घटना में प्रयुक्त 02 स्कॉर्पियो कार, 01 ट्रक, लूट के माल की बिक्री से प्राप्त ₹70,000 नकद व अभियुक्त सोम सिंह के कब्जे से 01 तंमचा मय 02 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किये गये है।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्ता तनु शर्मा जो कक्षा 12 तक शिक्षित है, अपने स्वर्गीय पिता द्वारा सेक्टर-36, ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर मार्केट में संचालित धर्मकांटे की देखभाल करती थी। तनु शर्मा के द्वारा अपने पिता की जुलाई 2024 में मृत्यु होने के बाद धर्मकांटा का संचालन किया जाने लगा। अभियुक्ता तनु शर्मा के 02 नाबालिग भाई है। धर्मकांटा पर तनु शर्मा की मुलाकात अभियुक्त (ट्रक मालिक/ चालक) मुकेश व अभियुक्त अभिषेक उर्फ केडी से हुई एवं अभियुक्त सोम सिंह से तनु शर्मा की मुलाकात अल्फा ग्रेटर नोएडा स्थित उसकी मोबाइल की दुकान पर हुई । करीब 10-12 दिन पहले तनु शर्मा व उसके अन्य साथियों द्वारा धर्मकांटा पर एकत्रित होकर लोहे से भरी ट्रॉली/ गाड़ी को लूटने की योजना बनाई जिसके क्रम में दिनांक 11.06.2025 को ट्रैक्टर चालक सुबह लोहे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गाजियाबाद से सूरजपुर लेकर जा रहा था जिसमें करीब 5 लाख रुपये का लोहे का सामान भरा हुआ था। अभियुक्तों द्वारा बनाई गई योजना के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉली को रास्ते में मिलक लच्छी के सामने 02 स्कॉर्पियो कार जिनमें से एक स्कॉर्पियो कार रजि0नं0- UP16EN3767 को तनु शर्मा, सिमरन साथ के साथ चला रही थी एवं दूसरी स्कॉर्पियो कार रजि0नं0- UP14EP2346 को सोम सिंह, अभिषेक उर्फ केडी साथ चला रहा था। ट्रैक्टर चालक को अभियुक्त/ अभियुक्ताओं द्वारा अपनी कार में बैठा लिया गया एवं अभिषेक उर्फ केडी ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर सादुल्लापुर सर्विस रोड पर योजना के मुताबिक लेकर गया था, जहां पर उसके अन्य सह अभियुक्तगण मिले थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे सामान को ट्रक में लोड कर लिया गया था।