Blog
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा कम्पनी से तेल चोरी करने वाले 02 कर्मचारी गिरफ्तार, कब्जे से 04 केन में जला हुआ कुकिंग तेल बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

दिनांक 07.05.2024 को थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा ब्लू स्टोन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी सोरखा थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर में मैनेजर के पद पर कार्यरत वादी व कम्पनी में कार्यरत सुपरवाईजर के सहयोग से कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी/अभियुक्त 1. गुड्डु कुमार पुत्र नन्दू प्रजापति 2. विक्रम सैनी पुत्र डालचन्द सैनी को कम्पनी से जला कुकिंग तेल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 04 केन जला कुकिंग आयल बरामद किया गया है।