Blog

मौलाना तोकिर रजा के ऊपर हो देशद्रोही का मुकदमा दर्ज वेद नागर।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज भाजपा नेता व गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ थाना बादलपुर में बरेली के मौलवी तोकिर रजा के खिलाफ सिकायत दी। वेद नागर ने कहा तोकिर रजा जेसे देशद्रोही मौलाना को देश में रहने का अधिकार नहीं है मौलाना ने जिस तरह गौ रक्षकों व हिनदू संगठनों को आतंकवादी संगठन बताया उसे किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वेद नागर ने कहा अगर ऐसे मौलानाओं को सलाख़ों के पीछे नहीं डाला तो देश का माहौल ख़राब हो सकता है

ऐसे मौलवी की वजह से देश में हिन्दू मुस्लिम का माहौल ख़राब होता है जिस तरह तोकिर मौलाना ने बयान दिया ये देशद्रोही लोगों की भाषा है ऐसा व्यक्ति देश के लिये ख़तरा साबित हो सकता है वेद नागर ने बताया हिन्दू संगठनों की ताक़त से ही आज देश की एकता ओर अखंडता सुरक्षित है ओर ऐसे लोग राष्ट्रीय वादी संगठनों को ग़द्दार ओर देशद्रोही बताकर इस देश की विचार धारा के साथ रह सकते तो ये हमारी अज्ञानता है ऐसे ग़द्दार मौलानाओं को देशद्रोह के द्वारा जेल में डाल देना चाहिये वेद नागर ने कहा जिस तरह मौलाना तोकिर देशद्रोही लोगों की भाषा बोल रहा इसका ये भी कारण हो सकता है की इस तोकिर के आतकवादियो ये भी सम्बन्ध हो सकते हैं इस मौलाना की देशद्रोही आवाज को प्रशासन तत्काल रोकने का काम करे हमारी सीधी माँग है तत्काल मुकदमा दर्ज कर तोकिर को जेल भेजा जाये ऐसा नही हूआ तो आगे आन्दोलन की रणनीति बनाई जाएगी साथ मे नरेन्द्र नागर अशोक भाटी जय चोघरी विजय सरदार सचिन शर्मा विजय कुमार योगी पंडित भुरा त्यागी बंटी भाटी आदि लोग मौजूद रहे।*

Related Articles

Back to top button