Blog
एनटीपीसी दादरी ने समाज कल्याण विभाग गौतम बुद्ध नगर के साथ किया एमओयू पर हस्ताक्षर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परिक्षाओं हुुत सक्षम बनाने के उद्देश्य से एनटीपीसी दादरी के सीएसआर कार्यक्रमों के अंर्तगत दिनांक 30.03.2024 को मुख्यमंत्री अभ्यूदय योजना के तहत आर एस एस इंटर कालिज बिसाहडा में अभ्युदय कोचिंग सेंटर खोलने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए

अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री विल्सन अब्राहम एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर शैलेन्द्र बहादुर सिंह के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
एनटीपीसी दादरी, आर एस एस इंटर कालिज बिसाहडा में कोचिंग सेंटर के निर्माण के लिए जिला समाज कल्याण विभाग को 15 लाख रुपये की राशी प्रदान करेगी तथा कोचिंग सेंटर चालू होने के बाद पहले बेंच में आये 60 विद्यार्थीयों को एनडीए/सीडीएस की कोचिंग 01.07.2024 से दी जायेगी।









