थाना बादलपुर पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म की घटना में सहयोग करने वाले ओयो होटल का मालिक गिरफ्तार ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना /कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 10/10/2023 को थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 314/2023 धारा 376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट बनाम रितिक गुर्जर पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर, उम्र 20 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में दुष्कर्म की घटना में अभियुक्त रितिक गुर्जर उपरोक्त का सहयोग करने वाले ओयो होटल के मालिक उज्जवल पुत्र मनमोहन सिंह निवासी ग्राम भैंसवाला थाना गढीपुख्ता जिला शामली हाल पता ओयो होटल सिद्धार्थ एचडीएफसी बैंक छपरौला के ऊपर थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर को थाना बादलपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18/10/2023 को जिला सहकारी बैंक छपरौला के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्त उज्जवल द्वारा नाबालिग बालिका को ओयो होटल में ले जाकर अभियुक्त रितिक द्वारा बलात्कार की घटना में सहयोग करने का अपराध कारित करना।









