थाना बादलपुर व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नाजायज देशी शराब की तस्करी करने वाले दो नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 9 अद्धे अंग्रेजी भरे हुए व 13 अद्धे व 8 पव्वे अंग्रेजी खाली व 90 पव्वे देसी शराब भरे हुए व 18 पव्वे देसी खाली बरामद ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
थाना बादलपुर व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गश्त व चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30.04.2025 को 6 प्रतिशत समय करीब 21.43 बजे राकेश नागर का किराये का मकान सादोपुर से एक बारगी दबिश देकर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री करने वाले दो नफर अभियुक्तगण 01.अतुल कुमार पुत्र सुरजन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी जोधपुर

थाना एका जिला फिरोजाबाद हाल पता राकेश नागर का किराये का मकान सादोपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर, 02. नितिन कुमार पुत्र प्रदीप कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम असदपुर थाना राजा का रामपुर जिला एटा हाल पता राकेश नागर का किराये का मकान सादोपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर को कुल 9 अद्धे अंग्रेजी भरे हुए व 13 अद्धे व 8 पव्वे अंग्रेजी खाली व 90 पव्वे देसी शराब भरे हुए व 18 पव्वे देसी खाली के साथ गिरफ्तार किया गया ।
कार्यवाही का विवरणः-
थाना बादलपुर व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण अतुल कुमार व नितिन कुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 319(2) /318(4) व 60 आब0 एक्ट पंजीकृत किया गया ।
अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्तगण अतुल कुमार व नितिन कुमार उपरोक्त द्वारा रास्ते में आने जाने वाले लोगो को नाजायज देशी शराब की तस्करी की जाती है ।









