थाना जेवर पुलिस द्वारा वांछित 02 अभियुक्ता व 01 अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 04/09/2024 को वादी द्वारा थाना जेवर पर आकर तहरीर दी गई थी कि अभियुक्तगण 1.प्रिया पुत्री स्व0 राजवीर सिंह 2.सती पत्नी स्व0 राजवीर सिंह 3.हेमा पुत्री कान्हा 4.कान्हा पुत्र नामालूम समस्त निवासीगण ग्राम नगला जयसिंह, थाना सुरीर, जिला मथुरा द्वारा वादी से प्रिया की शादी कराई गयी थी तथा वादी के घर से बाहर जाने पर उपरोक्त सभी अभियुक्तगण वादी के घर से रखी नकदी, सोने, चाँदी के आभूषण चुरा ले गये है। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना जेवर पर मु0अ0सं0 293/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया था। विवेचना व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 318(3)/308(3)/317(2)/3(5) बी.एन.एस की बढ़ोत्तरी की गयी थी। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्ता हेमा को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्तगण प्रिया, सती व कान्हा वांछित चल रहे थे।
*कार्यवाही का विवरणः*
आज दिनांक 18/02/2025 को थाना जेवर पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1-प्रिया पुत्री स्व0 राजवीर सिंह 2-सती पत्नी स्व0 राजवीर सिंह 3-कान्हा पुत्र रूमाल को यमुना एक्सप्रेस-वे पर खुर्जा अण्डर पास के ऊपर से गिरफ्तार किया गया है।
*अभियुक्ता का विवरणः*
1.प्रिया पुत्री स्व0 राजवीर सिंह निवासी नगला जयसिंह, थाना सुरीर, मथुरा।
2.सती पत्नी स्व0 राजवीर सिंह निवासी नगला जयसिंह, थाना सुरीर, मथुरा।









