Blog

थाना जेवर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 24/01/2025 को वादी ने अपने पुत्र की गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना जेवर पर सूचना दी गई, सूचना पर थाना जेवर पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गयी।

*कार्यवाही का विवरण*-
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुये गुमशुदा की तलाश व स्थानीय व्यक्तियों से की गयी पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुयी कि दिनांक 23/01/2025 को मोनू अपने दोस्त/पडोसी के साथ गाडी में बैठकर सिकन्द्राबाद/हापुड चला गया था। इसी दौरान विवेचना के क्रम में गुमशुदा के परिजन ने आज दिनांक 26/01/2025 को थाने पर सूचना दी कि मेरे भाई को उपरोक्त अंकित, प्रिंस, जतिन एवं आकाश निवासी कुरैब द्वारा प्रेम सम्बन्धो में आपसी विवाद को लेकर बीरमपुर और नगला हाण्डा के बीच चक रोड पर गोली मारकर हत्या कर शव को वही सीवर टैंक में फैंक दिया है। उक्त सूचना पर गुमशुदा के शव को सीवर टैंक से बरामद किया गया है एवं लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों 1. अंकित पुत्र करन सिंह 2. प्रिन्स पुत्र विजय सिंह नि0गण ग्राम कुरैब थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 3. जतिन पुत्र रवि नि0 कुटि मेरठ को ग्राम लोदोना थाना जेवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियोग में अभियुक्त आकाश अभी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button