Blog
बुलंदशहर: ट्रक और स्लीपर कोच बस की भिड़ंत, सीसीटीवी में कैद हुए हादसा। कार को बचाने चक्कर में बस में घुसा तेज़ रफ़्तार बेक़ाबू ट्रक।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
रामपुर से जयपुर जाते समय स्लीपर कोच बस और अनियंत्रित ट्रक की हुई भिड़ंत।
ट्रक व बस की भिड़ंत में लगभग 17 लोग हुए घायल, 8 हायर सेंटर किये गए रैफर।
मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की काट कर बस में फंसे ड्राइवर को निकाला।
एसडीएम डिबाई की मौजूदगी में डिबाई पुलिस ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन।
बुलंदशहर के एनएच 509 पर थाना डिबाई की महादेव चौराहे पर हुआ हादसा।









