लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर के लूट के वांछित / शातिर अभियुक्त को 214 अदद क्वार्टर भिन्न- भिन्न मार्का के साथ किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.04.2024 को थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर के लूट के वांछित / शातिर अभियुक्त जमालुद्दीन पुत्र बुन्दु निवासी ग्राम चिट्टा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर उम्र करीव 30 वर्ष को 70 अदद क्वार्टर क्रेजी रोमियो व्हीस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का, 144 क्वार्टर अदद मस्ताना देशी शराब हरियाणा मार्का (कुल 214 क्वार्टर) के साथ बिसाहडा अण्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0193/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.04.2024 को थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर के लूट के वांछित / शातिर अभियुक्त जमालुद्दीन पुत्र बुन्दु निवासी ग्राम चिट्टा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर उम्र करीव 30 वर्ष को 70 अदद क्वार्टर क्रेजी रोमियो व्हीस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का, 144 क्वार्टर अदद मस्ताना देशी शराब हरियाणा मार्का (कुल 214 क्वार्टर) के साथ बिसाहडा अण्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0193/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब मै थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर के मु0अ0सं0 265/2023 धारा 392/504/506/341 भादवि मे वांछित चल रहा हूँ । इसलिए गुजर बसर करने के लिए अवैध शराब बेचता हूँ । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्त के कब्जे से 70 अदद क्वार्टर क्रेजी रोमियो व्हीस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का, 144 क्वार्टर अदद मस्ताना देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद होना ।
*बरामदगी का विवरण*
70 अदद क्वार्टर क्रेजी रोमियो व्हीस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का, 144 अदद क्वार्टर मस्ताना देशी शराब हरियाणा मार्का (कुल 214 क्वार्टर) ।









