लोहारली टोल प्लाजा गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन:-
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
“सड़क सुरक्षा माह” के आह्वान पर 15वें दिन के कार्यक्रम में हमने लुहार टोल प्लाजा जीएईपीएल में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया है। इसके अलावा हमने सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात सुरक्षा नियमों & फॉग सुरक्षा के बारे में रोड यूजर के गाड़ियों में लगाकर जागरूक किया . हमने प्लाजा में सड़क उपयोगकर्ताओं को रोका, हमने उनसे अनुरोध किया है,

हमने उन्हें चिकित्सा और नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर, सीएचसी सिकंदराबाद द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और आंखों की जांच कराई है। हमने लगभग 90 व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया है।

उद्घाटन हमारे मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज & प्रोजेक्ट हेड श्री अनुराधा सिंह सर और सुरक्षा प्रबंधक दयानंद वर्मा, प्लाजा मैनेजर बजरंग सैनी,विनीत सिंह, रजनीकांत , दिनेश कौशिक राजू शर्मा और टीमों के साथ किया गया।









