Blog

थाना दनकौर पुलिस और चोरी करने वाले बदमाशो के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध में-

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 09.01.2025 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा गलगोटिया से सलारपुर अडंरपास की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर चेकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक रैहडा पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हे रूकने का इशारा करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनो अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गये। घायल अभियुक्तों की पहचान 1.फिरोज पुत्र फत्ता निवासी ग्राम अट्टा फतेहपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर 2.नासिर पुत्र नन्हे निवासी ग्राम अट्टा फतेहपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।

बदमाशो के कब्जे से कब्जे से 02 अवैध तमंचे मय 04 कारतूस जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 10 सैटरिंग प्लेट मय रैहडा सम्बन्धित मु0अ0सं0 04/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस बरामद हुये है। घायल अभियुक्तों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03/01/2025 की रात्रि में यमुना प्राधिकरण निकट गाँव अट्टा फतेहपुर में पेटी ठेकेदार के यहां से सेटरिंग के 10 पीस चोरी कर लिये गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 04/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button