*घटना का विवरणः*
दिनांक 26.07.2024 को वादी निवासी ग्राम आनन्दपुर, थाना जारचा द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त सौरभ व उसके अन्य साथियो द्वारा मिलकर वादी के चचरे भाई के साथ गाली-गलौंज करते हुए जान से मारने की नियत से मारपीट करने के संबन्ध में मु0अ0सं0 154/2024 धारा 115(2)/351(2)/109 बीएनएस थाना जारचा पर पंजीकृत किया गया था।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 31.08.2024 को थाना जारचा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 154/2024 धारा 115(2)/351(2)/109 बीएनएस में वांछित चल रहे अभियुक्त सौरभ पुत्र राजवीर को ग्राम छौलस आँटो स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।









