थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा मारपीट के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 07.01.2025 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा मारपीट के अभियोग में वांछित अभियुक्त प्रिंस भाटी पुत्र सूबेदार निवासी भूत मोहल्ला कस्बा व थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को एटीएस गोल चक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा 2 से गिरफ्तार किया गया है ।
*घटना का विवरण-*
अभियुक्त द्वारा सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनांक 05.01.2024 को सत्यम काम्पलैक्स सैक्टर अल्फा-2 में 03 युवको के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0 08/25 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस बनाम अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त प्रिंस भाटी व सह-अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये तथा विवेचना के क्रम में धारा 191(2)/191(3) /109/117(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।









