Blog

जनपद की तीनो तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतमबुद्ध नगर 15 नवंबर 2025

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का अधिकारियों के माध्यम से शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से जिले की तीनों तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 142 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 11 शिकायतों का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया एवं शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने की निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। सदर तहसील में कुल 08 शिकायतें दर्ज की गईं, जिसके सापेक्ष 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए शासन गंभीर है। अतः अधिकारीगण निस्तारण में कोताही न बरतें और प्राथमिकता के साथ प्रत्येक शिकायत का मौके पर जांच कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण जारी करने एवं एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा 3.0 अभियान का शुभारंभ भी किया गया। इस दौरान एच.एल. इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी गाँवों को भी तंबाकू मुक्त बनाया जाएगा। तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की डॉ. श्वेता खुराना ने तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों के मानकों की जानकारी दी और बताया कि 100 गज के दायरे में तंबाकू की बिक्री दंडनीय है। नशा छोड़ने हेतु मानस हेल्पलाइन 1933 की जानकारी भी साझा की गई। अंत में इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को तंबाकू व नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, प्रभागीय वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 84 शिकायते दर्ज की गईं, जिसके सापेक्ष 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसके सापेक्ष 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button