Blog

पांच दिवसीय स्काउट / गाईड इंट्रोडक्टरी कोर्स डी. एल. एड. का आयोजन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर मैं पांच दिवसीय शिविर दिनांक 2/01/2025 से 8/01/2025 तक आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रार्थना से शुरू किया गया और संस्थान के प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक श्री राज सिंह यादव जी ने स्काउट / गाइड का ध्वज आरोहण करके शुभारंभ किया और उन्होंने स्काउट गाइड की उपयोगिता को बताया और स्काउट टीम को अच्छे प्रशिक्षण कराने के लिए

प्रेरणा स्वरूप आशीष वचन दिया एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक पवन सचान द्वारा डायट में गतिमान स्काउट /गाइड
इंट्रोडक्टरी कोर्स डी. एल. एड शिविर का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षुओं से प्रश्न भी किए साथ ही प्रशिक्षण की उपयोगिता को बताया लीडर ऑफ़ द कोर्स श्री राजकुमार शर्मा (प्रवक्ता) एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गौतम बुध नगर और सहायक तनु शर्मा जिला प्रशिक्षण सलाहकार गौतम बुध नगर उपस्थित रहे प्रशिक्षण को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका है।

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी
श्रीमती सुमिता और इस अवसर जिला गाइड कैप्टन श्रीमती भारती श्रीवास्तव, ब्लाक गाइड कैप्टन श्रीमती रश्मि त्रिपाठी, आरती कुल श्रेष्ठ इस अवसर पर रही।
श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्री कमल सिंह जी, श्री भूपेंन्द्र सिंह, श्री राजेश, श्रीमती नीता सिंह, सुश्री दीक्षा, श्रीमती रेणु राइटिमर्स, रिनियाज वारिस आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button