Blog

थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा हनीट्रैप कर लोगो से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐठने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह को संचालित करने वाले गैंग के मुखिया सहित 03 पुरूष व 02 महिलाओ को किया गया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 70,000 रूपये नकद व 05 अदद मोबाइल फोन(भिन्न भिन्न कम्पनी के) व 01 क्रेटा गाड़ी बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 13/12/2024 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा वादी की तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुये हनीट्रैप कर लोगो से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गिरोह को संचालित करने वाले गैंग के मुखिया सहित 03 पुरूष 1. लालू यादव पुत्र कैशो यादव 2. अंकित पुत्र वंशगोपाल वाजपेई 3. ललित पुत्र राजेन्द्र को कृष्णा होटल फेस-2 क्षेत्र से 02 महिलाओ 1. अंजली बैंसला पुत्री महाजन 2. सोनिया पुत्र हरीचन्द को बायोडायवर्सिटी पार्क से गिरफ्तार किया गया है।

*अपराध का तरीका-*
दिनांक 13.12.2024 को वादी की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 608/2024 धारा 308(6)/115/(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना फेस 2 पंजीकृत हुआ। वादी द्वारा गूगल पर रियल मीट गर्ल्स सर्च किया जाता था । सर्च करने के बाद अलग अलग फोरम जैसे फनवतं और अन्य ऐसे वेबसाइट्स पर अपना फोन नंबर डाल देता था । जिसके बाद एक मोबाइल नम्बर से वादी के वाट्सएप्प पर कुछ लड़कियो के फोटो आने लगे और फिर एक लड़की की कॉल आयी। सामान्य बातचीत के उपरांत उस लड़की और वादी ने यथार्थ हॉस्पिटल के सामने तिकोना पार्क में दिनांक 23.11.2024 की शाम को मिलने का वादा किया और वादी अपनी गाड़ी लेकर उससे मिलने चला गया। कुछ समय बाद वादी की 02 लड़कियो से मुलाकात हुयी। मुलाकात के दौरान दोनो लड़कियां वादी से अभ्रद व्यवहार करने लगी और बोली 5 लाख रूपये मंगा लो वरना हम यहां पर शोर मचांयेगे इसी दौरान 02 लड़के वादी की गाड़ी में आकर बैठ गये और वे भी ब्लेकमेल करने लगे और वादी को डरा धमकाकर व झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर वादी से 2,40,000 रूपये ऐठ लिये और पुनः कुछ दिन बाद फिर फोन पर डरा धमकाकर पैसे देने के लिये दबाव बनाने लगे वादी ने इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पुलिस की मदद लेने का निर्णय लिया। अभियुक्त लालू व अभियुक्ता अंजलि दोनों एक साथ लिवइन में रहते है और गिरोह के मास्टरमांइड भी है।

1. अभियुक्तगण के द्वारा लगभग दो दर्जन लोग शिकार अब तक बनाये गये है।
2. अभियुक्तगण के द्वारा लगभग 25-30 लाख रूपये की उगाही की गयी तथा इस पैसे को आपस में बाटकर खर्च कर लिया गया है।
3. अभियुक्तगण अभी तक पुलिस के हत्थे नही चढ़े थे।
4. अभियुक्तगण ग्राहकों से 5-10 हजार रुपए में डेट बुक करते थे।

 

Related Articles

Back to top button