Blog

थाना जेवर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का विवरण-*
दिनांक 14/11/2023 को वादी द्वारा दिये गये प्रार्थाना पत्र के आधार पर अभियुक्त 1.सोनू पुत्र रामस्वरूप 2. गौरव पुत्र शिव सिहं 3. शिव पुत्र अतर सिहं 4. धर्मेन्द्र पुत्र सुधीर 5. रंजीत पुत्र विशम्भर 6. अभिराज पुत्र शिवनीत 7. निशान्त पुत्र हरपाल 8. 02 अज्ञात लोगो के द्वारा ललित पुत्र युद्धवीर सिहं के घऱ पर घुस आना जहां पर गोवर्धन पूजा कर रहे लोग वादी के पुत्र मोहित व हरेन्द्र उर्फ कपिल पुत्र राजपाल व मौजूद लोगो पर गोली चला देना जिससे मोहित के माथे मे गोली लगने व नरेन्द्र पुत्र युद्धवीर के बाये पैर मे गोली लगने व हरेन्द्र उर्फ कपिल पुत्र राजपाल के बाये हाथ मे गोली लगने व वहा पर मौजूद अन्य लोगो के साथ लाठी डन्डो व धारदार हथियारो से चोट पहुंचाने व अभियुक्तगण द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग जाने के सम्बन्ध में लाकर दिया तहरीर के आधार पर थाना जेवर पर मु0अ0सं0 341/2023 धारा 147/148/149/452/307/506 भादवि पंजीकृत किया गया तथा इलाज के दौरान मोहित की मृत्यु हो जाने के उपरान्त मुकदमा उपरोक्त में धारा 302 भादवि की बढोतरी की गयी । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है, अभि0 षिव की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 28/11/2023 को थाना जेवर पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभिराज पुत्र शिवनीत उर्फ शिवराज निवासी ग्राम मोहबलीपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को ग्राम नीमका बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है । ।

 

Related Articles

Back to top button