Blog
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिसआयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं ज़िला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में चलाये जा रहे
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 25/10/2024 को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय , ग्रेटर नोएडा एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 द्वारा दादरी , पायल हाल , रेलवे रोड स्थित देशी , विदेशी , बियर एवं मॉडल शॉप की दुकानों का निरीक्षण करते हुए गहनता से चेकिंग की गयी। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया ।

निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर CCTV रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया जा रहा हैं । POS मशीन से 100 % एवं ऑनलाइन माध्यम से ही बिक्री हो इसको भीं सुनिश्चित किया जा रहा है।किसी भी दुकान पर कोई अनियमितता नहीं पाई गई*









