Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा अपनी पुत्री की हत्या करने वाले 01 अभियुक्त को मय डीलक्स मोटरसाइकल नं0 HR 29 AG 3423 के साथ किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल पत्थर बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 14.10.2024 को थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत दादरी बाईपास पर लाजिस्टिक पार्क से बिसाहडा अन्डर पास के पास अज्ञात महिला का शव पडे होने के सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर पहुँचे । मौके पर फील्ड यूनिट व डॉग स्कवाड टीम के द्वारा भी पहुंचकर अपने स्तर से घटना के अनावरण मे परीक्षण किया गया । शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । घटना के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 – 474/24 धारा – 281/106(1) बी एन एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

श्रीमान जी उक्त अभियोग मे विवेचना के दौरान शव की शिनाख्त हेतु तलाश गश्ती, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रयास किया गया। तदोपरान्त अज्ञात शव की शिनाख्त सोनम पुत्री रामकिशोर निवासी गांव भूबरा थाना आदमपुर जनपद अमरोहा के रूप में हुई। साक्ष्य संकलन के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका सोनम उपरोक्त के माता पिता अब से करीब 2 महीने पहले पंचशील हापुड चुंगी, गाजियाबाद में सोनम सहित लेबर का काम करने के लिये आये थे और वही पर निवास कर रहे थे। दिनांक 13.10.2024 को सुबह के समय मृतिका सोनम कहीं चली गयी थी। माता पिता के द्वारा तलाश करने पर जब कोई जानकारी नही मिल पायी तो माता पिता के द्वारा नजदीकी पुलिस चौकी को सोनम को कहीं गायब करने की सूचना दी थी । शाम के समय सोनम स्वयं वापस आ गयी थी । जिसके बाद मृतका सोनम का पिता रामकिशोर शाम को शराब पीकर आया और आकर अपनी पत्नी और बच्चों से कहा कि हमे अभी गांव जाना है और रामकिशोर अपनी मो0सा0 हीरो होन्डा डीलक्स पर अपनी पत्नी विद्या, लडकी सोनम तथा सबसे छोटे लडके अनमोल उम्र करीब 5 वर्ष को लेकर चल दिया । समय करीब रात्रि 12.00 बजे बिसाहडा अन्डर पास की तरफ सर्विस रोड पर रामकिशोर ने मो0सा0 रोककर सोनम के साथ मारपीट करने लगा और कहा कि तूने मेरी इज्जत मिट्टी में मिला दी है आज तुझे जान से मार दूंगा। लडकी की मां के द्वारा रामकिशोर को रोका गया तो उसके साथ भी मारपीट की और कहा कि अगर तू बीच में आयी तो तुझे भी यहीं मार के डाल दूंगा। इसके बाद पास में पडे पत्थर से उसके सर में दो तीन वार किये और उसकी हत्या कर दी तथा उसके बाद मृतका के ऊपर से मो0सा0 उतारी और फिर पत्नी और बच्चे को बिठाकर गांव के लिये चला गया था । दिनांक 19.10.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश मे आये अभियुक्त रामकिशोर पुत्र प्रकाश नि0 ग्राम भूबरा थाना आदमपुर जिला अमरोहा उम्र करीब 38 वर्ष मय डीलक्स मोटर साइकिल नं0 HR 29 AG 3423 के साथ दादरी बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रामकिशोर उपरोक्त की निशादेही पर कोट नहर पुल घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर बरामद किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर धारा 103(1) बीएनएस की वृद्धि की गयी तथा धारा 281/106(1) बीएनएस का लोप किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

Related Articles

Back to top button