Blog
आज दिनांक 7 अक्तूबर 2024 दिन सोमवार को दादरी में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज प्रांगण में चल रही रामलीला में सूपनखाँ का नासिका छेदन के बाद रावण मामा मारीच के पास जाकर माया मृग बनाकर पंचवटी भेज देता है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
उसके बाद श्री राम मृग की मृगछाला लेने के लिए जाते हैं उधर रावण सीता माता का हरण कर लेता है फिर गीधराज जटायु रावण की मूर्छित कर देता है रावण जटायु जी के अपनी चन्द्रहास से पर काट देता है उधर राम लक्ष्मण कुटिया में माता सीता को नहीं पाते हैं तो विलाप करते हुए जटायु जी के पास पहुँचते हैं

जटायु जी का अंतिम संस्कार करने के बाद माता शबरी के आश्रम पहुँचकर शबरी को नवदा भक्ति देते हैं फिर आगे ऋष्यमुक पर्वत पर जाते हैं

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल ,महामंत्री केशव गोयल ,वेदन शर्मा,राजीव गर्ग,अंकित अग्रवाल ,कपिल शर्मा ,मयंक गर्ग,चन्द्रभान वशिष्ठ,दीपक गर्ग,अजय गर्ग आदि मोजूद रहे









