Blog
थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा स्टोर में कार्य करते हुए चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 1,57,500 रूपये नकद बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 06.07.2025 को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से DLF MALL OF INDIA में स्थित GUESS STORE में कार्य करते हुए चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त सोनू सैनी पुत्र कामेश्वर भगत को DLF MALL के गेट संख्या- 08 के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 1,57,500 रूपये नकद बरामद किये गये है।
*घटना का संक्षिप्त का विवरण-*
अभियुक्त सोनू सैनी द्वारा DLF MALL OF INDIA, सेक्टर-18 में स्थित GUESS STORE में स्टोर बॉय के रूप में कार्य करते हुए स्टोर के दराज से 1,58,940 रूपये चोरी कर लिये थे। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था।









