थाना जेवर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 22/08/2025 को वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्तगण 1. धर्मेन्द्र भाटी पुत्र तेजपाल 2. जग्गू भाटी पुत्र तेजपाल 3. धर्म भाटी पुत्र हुकम चन्द 4. सौरव पुत्र धर्म सिंह 5. गौरव उर्फ गौरी पुत्र धर्म सिंह 6. गौरव पुत्र खजान सिंह 7. अन्नू पुत्र बाबूलाल समस्त नि0गण ग्राम करौली बांगर थाना रबूपुरा जिला गौ0बु0नगर 8. करन सिंह पुत्र नर सिंह नि0 नरावली जिला फरीदाबाद हरियाणा व 10 अन्य अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के कार्यालय में घुसकर वादी के साथ गाली गलौज करना व करन सिंह उपरोक्त ने अवैध तमंचे से हत्या करने के आशय से वादी के ऊपर फायर कर देना जिससे वादी का बाल-बाल बचना व वादी के भाई अमन पुत्र रिषीपाल के ऊपर भी जान से मारने की नीयत से फायर कर देना लेकिन गोली मिस हो जाने की वजह से तमंचा की बट से हमला कर देना जिससे वादी के भाई के गम्भीर चोट आकर बेहोश हो जाने के सम्बन्ध में दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 284/25 धारा 191(2)/191(3)/190/333/109/115(2)/352 बी.एन.एस पंजीकृत किया गया था।
*कार्यवाही का विवरण -*
दिनांक 23/08/2025 को थाना जेवर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित 06 अभियुक्तगण 1.जगवीर उर्फ जग्गू भाटी पुत्र तेजपाल 2. सौरव पुत्र धर्मवीर भाटी उर्फ धर्म सिंह 3.गौरव उर्फ गौरी पुत्र धर्मवीर भाटी उर्फ धर्म सिंह 4.मन्नू पुत्र बाबू लाल 5.धर्मवीर भाटी उर्फ धर्म सिंह पुत्र श्याम लाल समस्त निवासीगण करौली बांगर नगला चांदन थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 6.करन सिंह पुत्र नर सिंह निवासी नरहावली थाना छायसा जिला फरीदाबाद, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त करन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस व अभियुक्त गौरव उर्फ गोरी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।