दादरी उपजिलाधिकारी महोदय को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन वेद नागर।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*विषय: सनातन धर्म के पवित्र नवरात्रों मे मीट,मछली,अंडा आदि की तत्काल दुकान बन्द करने के सम्बन्ध में*।
*भाजपा नेता व संस्थापक अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल वेद नागर ने दर्जनों लोगों के सातों आज दादरी उपजिलाधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया वेद नागर ने कहा महोदय 15 अक्तूबर से सनातन धर्म के पवित्र नवरात्रों की शुरुआत होने जा रही है जिसके चलते सनातन धर्म के लोग नौ दिन तक बिना अन्न ग्रहण किये हुए पुरे संसार में धरती माता पर सुख शांति समृद्धि व बेज़ुबान जीवों की रक्षा की कामना सुबह शाम दोनों समय माता रानी की पुजा कर प्रार्थना कर विश्व के कल्याण की भी कामना करते है
जिसके चलते किसी भी जीव की हत्या नहीं होनी चाहिये जीवों की हत्या से नवरात्रों मे अपवित्रता फैलती है जिसके साथ साथ पुजा खंडित हो जाती हैं सनातन धर्म के सबसे बड़े पवित्र त्योहारों में से नवरात्रों का पर्व सबसे बड़ा माना जाता है। वेद नागर ने कहा सनातन धर्म की भावनाओं को ध्यान में रखते हूये आप तत्काल जिला गौतम बुद्ध नगर मे व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज पुरे उत्तर प्रदेश में नवरात्रों के चलते मिट मछली अंडा आदि की दुकानों को पूर्ण रुप से बन्द करने का आदेश देने की कूपया करे। साथ में अशोक भाटी बनंटी गूर्जर दीपक नागर विजय कुमार योगी पंडित भूरा त्यागी आकाश नागर समेत दर्जनों लोगों मौजूद रहे।*